Trending Photos
Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से यात्रियों के लिए नई सुविधा दी जा रही है. इस सुविधा से पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा मिलेगा. इस सुविधा में पंजाब और बिहार के बीच चलने वाली अमृतसर-बनमंखी जंक्शन-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (Amritsar-Bamankhi Junction-Express) में बदलाव किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए अब से यह ट्रेन वाया यूपी के गोरखपुर से संचालित करने का निर्णय लिया है. इससे काफी यात्रियों को इस ट्रेन में सफर करने में सहुलियत मिलेगी.
Disha Patani ने बेडरूम से शेयर की हॉट फोटो, फैंस के लिए नजरें हटाना हुआ मुश्किल
मीडया रिपोर्टस के अनुसार, पकंज कुमार सिंह के मुताबिक जनता के लिए 1461814617 अमृतसर-बनमंखी जंक्शन-अमृतसर एक्सप्रेस का संचलन अगले महीने 1 अगस्त से अमृतसर से साथ ही 3 अगस्त से बनमंखी जंक्शन से अलगी जानकारी तक वाया गोरखपुर किया जाएगा.
ये है रूट 'अमृतसर-बनमंखी जंक्शन एक्सप्रेस'
14618 अमृतसर-बनमंखी जं. एक्सप्रेस हर दिन 1 अगस्त से अगली सूचना तक अमृतसर से 6.35 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 7.05 बजे, जलांधर सिटी से 7.47 बजे, फगवाडा से 8.07 बजे, फिल्लौर जं0 से 8.27 बजे, लुधियाना से 9.25 बजे, ढंडारी कलां से 9.39 बजे, सरहिंद से 10.28 बजे, राजपुरा से 10.47 बजे, अम्बाला से 11.35 बजे, यमुना नगर जगाधरी से 12.14 बजे, सहारनपुर से 13.05 बजे, लक्सर से 13.56 बजे, नजीबाबाद से 14.35 बजे, स्योहारा से 15.24 बजे, मुरादाबाद से 16.28 बजे, रामपुर से 17.00 बजे, बरेली से 17.57 बजे, माइकलगंज से 20.03 बजे, सीतापुर से 21.25 बजे, बुढ़वल से 22.57 बजे.
संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान के विवादित बयान पर भड़के बीजेपी नेता, कहा हो कार्रवाई
दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, बस्ती से 1.49 बजे, गोरखपुर से 3.15 बजे संचालित होते हुए देवरिया से 4.20 बजे, भटनी से 4.50 बजे, मैरवा से 5.15 बजे, सीवान से 5.40 बजे, एकमा से 6.08 बजे, छपरा से 7.35 बजे, दिघवारा से 08.13 बजे, सोनपुर से 08.45 बजे, हाजीपुर से 09.00 बजे, अक्षयबटराय नगर से 9.20 बजे, देसरी से 9.33 बजे, मेहनार रोड से 9.44 बजे, शाहपुर पटोरी से 9.58 बजे, मोहिउद्दीनपुर से 10.16 बजे, विद्यापतिधाम से 10.27 बजे, बछवारा से 10.40 बजे, बरौनी से 11.20 बजे, बेगूसराय से 11.38 बजे, लखमिनिया से 12.12 बजे, खगड़िया से 13.30 बजे, मानसी से 13.50 बजे, कोपरिया से 14.26 बजे, सिमरी बख्तियारपुर से 14.52 बजे, सहरसा 15.55 बजे, दौरम मधुपुरा से 16.25 बजे तथा मुरलीगंज 16.48 बजे छूटकर बनमंखी 17.30 बजे पहुंचेगी.
ये है रूट'बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस'
14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस 3 अगस्त से अगली सूचना तक हर दिन बनमंखी से 6.30 बजे प्रस्थान कर मुरलीगंज से 6.49 बजे, दौरम मधेपुरा से 7.13 बजे, सहरसा से 8.45 बजे, सेमरी बख्तियारपुर से 9.03 बजे, कोपरिया से 9.13 बजे, मानसी से 10.05 बजे, खगड़िया से 10.17 बजे, लखमिनिया से 10.36 बजे, बेगूसराय से 10.56 बजे, बरौनी से 11.35 बजे, बछवारा से 11.56 बजे, विद्यापतिधाम से 12.11 बजे, मोहिउद्दीन नगर से 12.23 बजे, शाहपुर पटोरी 12.41 बजे, मेहनार रोड से 12.50 बजे, देसरी से 13.01 बजे, अक्षयबट रायनगर से 13.22 बजे, हाजीपुर से 14.10 बजे, सोनपुर से 14.22 बजे, दिघवारा से 14.43 बजे, छपरा से 16.05 बजे, दुरौंधा से 16.48 बजे, सीवान से 17.15 बजे, मैरवा से 17.34 बजे, भटनी से 18.05 बजे, देवरिया सदर से 18.31 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, बस्ती से 21.27 बजे, गोण्डा से 23.00 बजे, बुढ़वल से 23.59 बजे.
दूसरे दिन सीतापुर से 2.13 बजे, माइकलगंज से 3.00 बजे, बरेली से 5.21 बजे, रामपुर से 6.20 बजे, मुरादाबाद से 7.10 बजे, स्योहारा से 7.54 बजे, नजीबाबाद से 8.38 बजे, लक्सर से 9.18 बजे, सहारनपुर से 10.35 बजे, यमुना नगर जगाधरी से 11.03 बजे, अम्बाला से 12.05 बजे, राजपुरा से 12.31 बजे, सरहिंद से 12.55 बजे, ढंडारी कलां से 13.45 बजे, लुधियाना से 14.10 बजे, फिल्लौर से 14.26 बजे, फगवाड़ा से 14.46 बजे, जलन्धर सिटी से 15.20 बजे तथा ब्यास से 15.54 बजे छूटकर अमृतसर 17.00 बजे पहुंचेगी.
Watch Live