Naina Devi धाम में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2183620

Naina Devi धाम में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत

हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी में आज सुबह बस हादसा हो गया. बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई. इस दौरान एक महिला श्रद्धालु भी बस की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Naina Devi धाम में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी में आज सुबह बस हादसा हो गया. बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई. इस दौरान एक महिला श्रद्धालु भी बस की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है जो मां नैनादेवी के दर्शनों के लिए यहां आई हुई थी. 

जानकारी के अनुसार, मां नैनादेवी के दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से भरी बसें नैनादेवी पहुंच रही हैं. ऐसे में नैनादेवी बस अड्डे पर बसों की काफी ज्यादा भरमार थी. इसी दौरान एक बस अनियंत्रित होकर पहले एक महिला से जा टकराई और फिर कुछ गाड़ियों से टकराती हुई पहाड़ी से जा टकराई. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही नैनादेवी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी छानबीन कर रही है जिसकी पुष्टि नैनादेवी डीएसपी विक्रांत ने की है.

WATCH LIVE TV

Trending news