Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh1818737
photoDetails0hindi

Unemployment Rank: जानिए दुनिया में बेरोजगारी के मामले में भारत कौन-से नंबर पर है

Unemployment Rank News in Hindi: दुनिया के कई देश बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं. वहीं भारत भी बेरोजगारी की लिस्ट में शामिल है. आंकड़े बताते हैं कि बेरोजगारी दर के हिसाब से दुनिया में पांचवें नंबर पर हैं.

1/6

Italy: दुनिया के करीब एक दर्जन देशों में अभी 5 फीसदी से ज्यादा बेरोजगारी है. इटली 7.4 प्रतिशत के साथ छठवें नंबर पर हैं. 

 

2/6

India: भारत 8% बेरोजगारी दर के साथ पांचवे स्थान पर है. 

 

3/6

Brazil: वहीं, ब्राजील भी 8% के साथ चौथे स्थान पर है. 

 

4/6

Turkey: तुर्की 9.5% के साथ तीसरे नंबर पर है. 

5/6

Spain: बेरोजागरी मामले में स्पेन 11.6 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है. 

 

6/6

South Africa: वहीं, 32.9 प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है.