MI-W vs RCB-W: इन दो बल्लेब्जों के साथ बनाएं ड्रीम11 टीम; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2156346

MI-W vs RCB-W: इन दो बल्लेब्जों के साथ बनाएं ड्रीम11 टीम; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

MI-W vs RCB-W Eliminator Match Dream 11 Prediction: WPL-2024 का एलिमिनेटर मैच  मुंबई इंडियंस विमेंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिम में में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

 

MI-W vs RCB-W: इन दो बल्लेब्जों के साथ बनाएं ड्रीम11 टीम; जीत होगी पक्की, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

MI-W vs RCB-W Eliminator Match Dream 11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के एक एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस विमेंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस से होगा. जो इस मैच में जीत हासिल करेगा वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में खेलेगी. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नेतृत्व कर रही हैं. दोनों भारतीय सितारों के बीच एक क्रिकेट प्रशंसकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. 

मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( MI-W vs RCB-W Eliminator Match Dream 11 Prediction ).
विकेटकीपर:
यस्तिका भाटिया ( Yastika Bhatia ).
बल्लेबाज: स्मृति मंधाना (Smririti Mandhana ), हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ).
ऑल-राउंडर: एलिसे पेरी (Ellys Perry ), सोफी डिवाइन ( Sophie Devine ), हेले मैथ्यूज ( Healey Mathews ), नेट सिवर-ब्रंट ( Natt Sciever Brunt ), अमेलिया केर ( Amelia Kerr ).
गेंदबाज: श्रेयंका पाटिल ( Shreyanka Patil ), शबनीम इस्माइल ( Shabnim Ismail ), साइका इशाक ( Saika Ishaq ).

कप्तान: First Choice: स्मृति मंधाना (Smririti Mandhana ) | उप-कप्तान: हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ).
कप्तान: Second Choice: एलिसे पेरी (Ellys Perry ) | उप-कप्तान: हेले मैथ्यूज ( Healey Mathews ).

मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस पिच रिपोर्ट ( MI-W vs RCB-W Eliminator Match Pitch Report )
 WPL 2024 के मौजूदा सीज़न में दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन रही है. यहां की सपाट पिच और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है.साथ ही यहां पर बल्लेबाजों को किसी भी लक्ष्य को हासिल करना काफी आसान होता है. पिछले कुछ मैचों में यहां पर जयादातर टीमों ने 180 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिससे पता चलता है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए कितनी अच्छी है.

मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस संभावित प्लेइंग 11 ( MI-W vs RCB-W Eliminator Match Probable Playing 11 )

मुंबई इंडियंस विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन (  MI-W Dream 11 Probable Playing 11 )
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काज़ी, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस भावित प्लेइंग इलेवन (  RCB-W Dream 11 Probable Playing 11 )
स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिना वेरेहम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह.

Trending news