Aam Chunav 2024: चौथे फेज की वोटिंग में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना समेत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है. अब तक लोकसभा इलेक्शन के चार फेज में 379 सीटों पर मतदान हो चुका है.
Trending Photos
Aam Chunav 2024: आम चुनाव के लिए चौथे फेज का मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया है. चौथे फेज की वोटिंग में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना समेत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है. अब तक लोकसभा इलेक्शन के चार फेज में 379 सीटों पर मतदान हो चुका है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, शाम 6 बजे तक 62.84 फीसद वोटिंग हुई है.
पश्चिम बंगाल में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. सूबे में शाम 6 बजे तक 76.02 फीसद वोटिंग हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 36.88 फीसद मतदान हुआ है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 68.86 फीसद, ओडिशा में 63.85 फीसद, बिहार में 55.92 फीसद, झारखंड में 63.44 फीसद, आंध्र प्रदेश में 68.12 फीसद, उत्तर प्रदेश में 57.97 फीसद और महाराष्ट्र में 53.93 फीसद वोटिंग हुई है. 10 राज्यों के लोकसभा सीटों के साथ-साथ ओडिशा की विधानसभा की 28 सीटों पर वोटिंग हुई है. वहीं आंध्र प्रदेश में विधानसभा की सभी 175 सीटों पर वोटिंग हुई है.
कई दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में कैद
चौथे फेज के इलेक्शन में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में कैद हो गई है. उनमें उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, हैदराबाद लोकसभा सीट से असदुद्दीन ओवैसी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी, यूसुफ पठान, महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे और आंध्र प्रेदश में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष वाईएस शर्मिला कडप्पा के नाम शामिल हैं. इन सभी नेताओं की किस्मत EVM में कैद हो गई है, जो 4 जून को खुलेगी.
इन राज्यों में हुई है वोटिंग
चौथे फेज में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर 17 करोड़ से ज्यादा मतदाता ने वोट किया है. चौथे फेज में बिहार की 40 में से 5, झारखंड की 14 में से 4, आंध्र प्रदेश की 25, मध्य प्रदेश की 29 में से 8 और महाराष्ट्र की 48 में से 11 के लिए वोटिंग हुई है. इसके अलावा तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13, ओडिशा की 21 में से 4, पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 और जम्मू-कश्मीर की 5 में से 1 सीट पर मतदान हुआ है.