CBI Raid on J&K Ex- Governor Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यापाल मलिक के यहां सीबीआई के जरिए छापेमारी की गई है. मामला हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़ा है. जानें पूरा मामला
Trending Photos
CBI Raid on Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर गुरुवार को छापा मारा गया है. यह छापा 2019 में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्य का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में मारा गया है. अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 30 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. बता दें, आर्टिकल 370 हटाने के दौरान सत्यापाल मलिका जम्मू-कश्मीर के गर्वनर थे. वह काफी वक्त से बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलते आए हैं.
सत्यपाल मलिक 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. सीबीआई ने पहले कहा था, “साल 2019 में किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (एचईपी) के सिविल कार्यों का लगभग 2,200 करोड़ रुपये का ठेका एक निजी कंपनी को देने में कदाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.”
एजेंसी ने चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (प्राइवेट) लिमिटेड के पूर्व चीफ नवीन कुमार चौधरी, पूर्व अधिकारियों एम एस बाबू, एम के मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बता दें, चौधरी 1994-बैच के जम्मू-कश्मीर-कैडर (अब एजीएमयूटी कैडर) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं.