Aam Chunav 2024: बीजेपी ने 24 मार्च की रात 111 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया था. जिसमें पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली का भी नाम शामिल था. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Aam Chunav 2024: लोकसभा इलेक्शन की तारीखों के ऐलान के बाद पूरे मुल्क की सियासत गर्म हो गई है. इस बीच देश भर के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में लड़ाई दिलचस्प हो गई है. क्योंकि यहां कई ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जिन पर सियासी लड़ाई पर पूरे मुल्क की निगाहें टिक गई है. ऐसी ही एक पूर्व मेदिनीपुर की तमलुक लोकसभा सीट है. बीजेपी ने इस लोकसभा सीट से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली को अपना कैंडिडेट बनाया है. हाल में ही पूर्व न्यायाधीश ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
सीएम के सबसे करीबी नेता से होनी है टक्कर
बीजेपी ने 24 मार्च की रात 111 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया था. जिसमें पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली का भी नाम शामिल था. सूबे में सबसे चर्चित टीचर घोटाला समेत कई मामलों में CBI जांच समेत दूसरे कड़े फैसले देकर सुर्खियों में आने वाले पूर्व जस्टिस गांगुली का मुकाबला तृणमुल कांग्रेस के कैंडिडेट्स देवांग्शु भट्टाचार्य से होना है. देवांग्शु भट्टाचार्य वो चर्चित नेता है, जिन्होंने साल 2021 विधानसभा इलेक्शन के वक्त पार्टी का सबसे चर्चित नारा था "खेला होबे" का नारा दिया था. जानकारी के मुताबिक, वह सीएम ममता बनर्जी के साथ-साथ मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी के भी खासम खास हैं.
शुभेंदु अधिकारी का है गढ़
वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तमलुक इलाका बंगाल बीजेपी के विधायक और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के परिवार का गढ़ है. इसलिए पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली की जीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं. साल 2019 लोकसभा इलेक्शन के वक्त शुभेंदु अधिकारी TMC के कद्दावर नेता थे, इसलिए इस सीट पर TMC के टिकट पर शुभेंदु के भाई दिव्येंदु अधिकारी की जीत हुई थी.स अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. अब इस लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व जस्टिस को अपना कैंडिडेट बनाया है.