Bihar Meeting: BJP ने अपोज़िशन को घेरा; कहा- विफल होगी विपक्षी दलों की बैठक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1749822

Bihar Meeting: BJP ने अपोज़िशन को घेरा; कहा- विफल होगी विपक्षी दलों की बैठक

Shahnawaz Hussain: बीजेपी के  राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की मीटिंग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को घेरने के लिए अपोजिशन की मीटिंग नाकाम साबित होगी.

Bihar Meeting: BJP ने अपोज़िशन को घेरा; कहा- विफल होगी विपक्षी दलों की बैठक

Shahnawaz Hussain On Opposition Meeting: बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन जनसंपर्क अभियान के तहत एक रैली को खिताब करने प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर केंन्द्र में पीएम मोदी की सदारत में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी और एक बार मुल्क की सत्ता संभालेगी. उन्होंने कहा है कि जनता को बीजेपी सरकार के 9 बेमिसाल बरसों की जानकारी दी जा रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लू और गर्मी की परवाह किए बगैर जनता के बीच हैं, जबकि राहुल गांधी अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं.

एकता का ढोंग रच रहा विपक्ष: शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम, यूएस में योग के जरिए से दुनिया को जोड़ रहे हैं. 23 जून को पटना में होने वाली मीटिंग पर शाहनवाज हुसैन ने अपना रद्देअमल जाहिर किया.उन्होंने कहा कि अपोजिशन पार्टियां अलग नेतृत्व, अलग पॉलिसी और अलग नजरियात के बावजूद एकता का ढोंग रच रहे हैं. रियासतों में एक-दूसरे के लिए नफरत पालने वाली पार्टियां अपोजिशन की एकता के नाम पर मीटिंग कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने में अपोजिशन नाकाम साबित होगी, क्योंकि बीजेपी "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" में भरोसा रखती है. पीएम मोदी की सभी स्कीमों का फायदा हर जाति, मजहब और समुदाय के लोगों को मिला है.

पटना में 23 जून को मीटिंग
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली अपोजिशन पार्टियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए कई राज्यों के सीएम वहां पहुंच चुके हैं. अपोजिशन की मीटिंग की अगुवाई सीएम नीतीश कुमार करेंगे. अपोजिशन हर कीमत पर लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करना चाहती है और इसके लिए तमाम अपोजिशन पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के मकदस से शुक्रवार को पटना में विपक्षी दल अपनी रणनीति तैयार करेंगे.

Report: Mohd Ghufran

Watch Live TV

Trending news