Lok Sabha Election 2024: 1996 के बाद इस राज्य में पड़े सबसे ज्यादा वोट; PM ने की तारीफ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2247199

Lok Sabha Election 2024: 1996 के बाद इस राज्य में पड़े सबसे ज्यादा वोट; PM ने की तारीफ

Jammu and Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू व कश्मीर में अक्सर कम वोटिंग होती है. लेकिन इस बार यहां श्रीनगर लोकसभा सीट पर 38 फीसद वोटिंग हुई है. इसके लिए पीएम मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुबारकबाद दी है.

 

Lok Sabha Election 2024: 1996 के बाद इस राज्य में पड़े सबसे ज्यादा वोट; PM ने की तारीफ

Jammu and Kashmir Lok Sabha Election 2024: बीते रोज लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और 38 प्रतिशत मतदान हुआ. यह प्रतिशत साल 1996 में हुए चुनाव के बाद सबसे ज्यादा है. इससे पहले साल 1996 में जम्मू-कश्मीर में इस सीट पर लगभग 41 फीसद वोटिंग हुई थी. जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाए किए जाने के बाद श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में पहला आम चुनाव हुआ.

PM मोदी ने की तारीफ
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, वहां रात 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्साहजनक मतदान के लिए श्रीनगर के वोटर्स की तारीफ की. उन्होंने कहा, "अनुच्छेद-370 को खत्म किए जाने से लोगों की क्षमता और आकांक्षाओं को पूर्ण अभिव्यक्ति मिल सकी है. यह जमीनी स्तर पर हो रहा है और यह जम्मू-कश्मीर के लोगों, खास तौर से नौजवानों के लिए बहुत अच्छी बात है."

मनोज सिन्हा ने दी मुबारकबाद
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राजनीतिक पार्टियों ने श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को इस "ऐतिहासिक" वोटिंग के लिए मुबारकबाद दी. निर्वाचन क्षेत्र के कश्मीरी पंडित जम्मू में खास मतदान केंद्रों पर पहुंचे और उन्होंने "सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक" मोर्चों पर अपने समुदाय के पुनर्वास के लिए मतदान किया. श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र के तहत श्रीनगर, गांदेरबल, पुलवामा जिले, बडगाम व शोपियां जिलों में 2,135 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

41 फीसद हुई थी वोटिंग
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पिछले 34 साल में इस निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान 1996 में हुआ था. उस वक्त लगभग 41 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बयान में कहा गया है कि 2019 में 14.43 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि पिछले संसदीय चुनावों में यह आंकड़ा 25.86 प्रतिशत (2014), 25.55 प्रतिशत (2009), 18.57 प्रतिशत (2004), 11.93 प्रतिशत (1999) और 30.06 प्रतिशत (1998) था.

Trending news