NCW Summoned Bibhav Kumar: स्वाति मालिवाल मामले में विभव कुमार को समन, नोटिस में कही गई ये बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2250669

NCW Summoned Bibhav Kumar: स्वाति मालिवाल मामले में विभव कुमार को समन, नोटिस में कही गई ये बात

NCW Summoned Bibhav Kumar: नेशनल वुमेन कमीश ने विभव कुमार को नोटिस भेजा है और उन्हें 17 मई को पेश होने के लिए कहा है. यह नोटिस स्वाति मालिवाल मामले में भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर

NCW Summoned Bibhav Kumar: स्वाति मालिवाल मामले में विभव कुमार को समन, नोटिस में कही गई ये बात

NCW Summoned Bibhav Kumar: राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को नोटिस भेजकर एनसीडब्ल्यू में पेश होने के लिए कहा है. उन पर स्वाति मालिवाल के साथ बदसलूकी करने का इल्जाम है.

नेशनल वुमेन कमीश का अरविंद केजरीवाल को नोटिस

अरविंद केजरीवाल के कार्यालय को भेजे गए अपने नोटिस में, एनसीडब्ल्यू ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसका टाइटल है "डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर हमला करने का आरोप लगाया है." इस पोस्ट में लिखा था कि सीएम केजरीवाल के आवास पर विभव कुमार के जरिए मालीवाल पर 'क्रूरतापूर्वक हमला किया गया था.'

आयोग ने अपने नोटिस में लिखा, "आयोग ने 17 मई, 2024 को सुबह 11 बजे मामले में सुनवाई निर्धारित की है, जिसमें आपको आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा." एनसीडब्ल्यू ने आगे कहा कि अगर लिभव कुमार शुक्रवार को आयोग के सामने पेश होने में विफल रहते हैं तो वह उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी.

सोमवार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं मालवीय

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल सोमवार को सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ "मारपीट" की. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मालीवाल के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है.

आज अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पीसी की थी. इस दौरान उन्होंने स्वाति मालीवाल से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब यह मुद्दा उठा तो अखिलेश यादव ने सवाल को टालते हुए कहा, 'ऐसे और भी मुद्दे हैं जो इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं.'

Trending news