Advertisement
trendingVideos,recommendedVideos/zeesalaam/zeesalaam1650516
Video ThumbnailPlay icon

Robot Video: रोबोट से कराया इतना काम कि थककर मुंह के बल गिर गया, आप भी देखिए

सोशल मीडिया पर एक रोबोट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों को सामान उठा-उठाकर दे रहा है. लेकिन अचानक उसकी बेट्री डाउन होती है और वो सामान उठाते हुए गिर जाता है. लोग इस रोबोट के इस वीडियो को लेकर कह रहे हैं कि आखिर उससे इतना काम करा लिया कि वो मुंह के बल नीचे गिर गया. साथ ही यूजर्स एक रोबोट को प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से भी जोड़ रहे हैं.