अमिताभ को इस नाम से बुलाती थीं रेखा, नहीं रखा था कोई निकनेम

लव ट्रांयगल

हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े लव ट्रांयगल की बात हो तो रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का नाम लिया जाता है.

तरह-तरह की बातें

रेखा और बिग बी के इश्क के कभी खूब चर्चे हुआ करते थे. दोनों को लेकर आज भी तरह-तरह की बातें होती हैं.

क्या कहकर बुलाती हैं

ऐसे ही एक गॉसिप्स ये भी है कि आखिर रेखा, अमिताभ बच्चन को क्या कहकर बुलाती हैं.

रिश्ता दोस्ती से ऊपर

कहते हैं कि रेखा, अमिताभ की मन से बहुत इज्जत करती थी. दोनों का रिश्ता दोस्ती से ऊपर उठ गया था.

बड़ी बातें बताई

'रेखा-कैसी पहेली जिंदगानी' किताब में 'उमराव जान' के डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने बड़ी बातें बताई थीं.

नाम तक नहीं लेती थीं

उन्होंने कहा था कि रेखा ने कभी भी अमिताभ का नाम तक नहीं लेती थीं.

पति का नाम नहीं लेतीं

जैसा शादीशुदा कपल में होता है. औरतें कभी पति का नाम नहीं लेतीं. बल्कि 'वो' या 'इन्हें' कहकर बुलाती हैं.

ये कहती थीं

ठीक वैसे ही रेखा अमिताभ बच्चन को 'वो' या 'इनको' कहकर पुकारती थी.

रेखा सिंगल

आज के समय में अमिताभ बच्चन पोते-नाती वाले हैं तो रेखा सिंगल हैं. उनकी शादी तो हुई थी लेकिन पति की मौत हो गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story