Trending Quiz : एक किलो रुई और एक किलो पत्थर में कौन ज्यादा भारी होगा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1953494

Trending Quiz : एक किलो रुई और एक किलो पत्थर में कौन ज्यादा भारी होगा?

Trending Quiz : जीके मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स शामिल हैं. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. 

 

Trending Quiz : एक किलो रुई और एक किलो पत्थर में कौन ज्यादा भारी होगा?

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - घर के अंदर काली चींटी आने से क्या होता है?
जवाब 1 - धन लाभ हो सकता है. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलने वाली है. जब भी घर में काली चीटियां निकलती दिखें उन्हें आटा और शक्‍कर खाने के लिए डालें.

सवाल 2 - चींटी काटती है तो क्या होता है?
जवाब 2 - जब चींटी काटती है तब यह स्किन में अम्लीय द्रव छोड़ देती है, जिससे खुजली होने लगती है.

सवाल 3 - काली चींटी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 3 - रानी चींटी की उम्र लंबी होती है, वह 20 साल भी जीवित रह सकती है. उसकी मदद करने वाली अन्य चींटियां करीब 45-60 दिन ही जीवित रहती हैं.

सवाल 4 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?
जवाब 4 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं.

सवाल 5 - इंसान के शरीर का आखिरी अंग कौन सा है जो बढ़ना बंद कर देता है?
जवाब 5 - संपूर्ण कंकाल एक ही समय में बढ़ना बंद नहीं करता है. पहले हाथ और पैर रुकते हैं, फिर विकास का अंतिम क्षेत्र रीढ़ होता है.

यह भी पढ़ें...

भीष्म पितामह का असली नाम क्या था?

सवाल 6 - आलू में कौन सा जहरीला पदार्थ होता है?
जवाब 6 - नेशनल कैपिटल पॉइजन सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, आलू में प्राकृतिक तौर पर कुछ जहरीले तत्‍व जैसे- सोलेनिन और चाकोनाइन होते हैं.

सवाल 7 - आलू कब नहीं खाना चाहिए?
जवाब 7 - ऐसे लोग जो टाइप 2 डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर से पीड़ित हैं उन्हें आलू का सेवन करने से बचना चाहिए.

सवाल 8 - एक किलो रुई और एक किलो पत्थर में कौन ज्यादा भारी होगा?
जवाब 8 - दोनों में ही बराबर वजन होगा.  

Trending news