Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.
सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है?
जवाब 1 - बता दें कि वो चीज है कमस, जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है.
सवाल 2 - भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 2 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
सवाल 3 - हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?
जवाब 3 - हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं.
सवाल 4 - हवाई जहाज के तेल का टैंक कितने लीटर तक का होता है.
जवाब 4 - यह हवाई जहाज के साइज पर निर्भर करता है कि वह कितना बड़ा है, हवाई जहाज का फ्यूल टैंक करीब 1.5 लाख लीटर तक का होता है.
सवाल 5 - बताएं आखिर ऐसा क्या है, जो हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है?
जवाब 5 - दरअसल, आने वाले कल हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है.
सवाल 6 - बताएं आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है?
जवाब 6 - दरअसल, सिगरेट वो चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है.
यह भी पढ़ें...
कौन-सा फल नसों को मजबूत करता है?
सवाल 7 - भीष्म पितामह का असली नाम क्या था?
जबाव 7 - भीष्म पितामह का असली नाम देवव्रत था.