Karan Veer Mehra और निधि सेठ की टूटी शादी, दो साल पहले ही की थी ग्रैंड वेडिंग

Karan Veer Mehra Divorced: एक्टर करण वीर मेहरा और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस निधि सेठ टीवी की दुनिया के पॉपुलर कपल में से एक हैं. लेकिन दोनों के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. स्टार्स कपल का तलाक हो गया है.  

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Oct 24, 2023, 04:06 PM IST
  • करण वीर मेहरा-निधी सेठ हुए अलग
  • शादी के दो साल बाद हुआ तलाक
Karan Veer Mehra और निधि सेठ की टूटी शादी, दो साल पहले ही की थी ग्रैंड वेडिंग

नई दिल्ली: Karan Veer Mehra Divorced: एक्टर करण वीर मेहरा की शादी टूट गई है. करण वीर मेहरा ने जनवरी 2021 में निधि सेठ से धूमधाम से शादी की थी. अब दोनों अलग हो गए हैं. करण और निधि की मैरिज लाइफ में काफी परेशानियां चल रही थी. इसीलिए कपल ने अलग होने का फैसला किया.

निधि ने की पुष्टि

मीडिया में बातचीत से निधि ने कहा कि 'हां, हमारा तीन महीने पहले तलाक हो चुका है. हम एक साल पहले ही अलग हो गए थे. मुझे लगता है कि टॉक्सिसिटी किसी भी रिश्ते में स्वीकार नहीं होनी चाहिए. मेरे मुताबिक दिमागी सुकून,आपसी रिस्पेक्ट, ईमानदारी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी एक मैरिज में बहुत जरुरी होती है.'

दोनों टीवी शोज में आ चुके हैं नजर

बता दें कि निधि सेठ और करण टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस वो मेरे डैड की दुल्हन, किस्मत का खेल और श्रीमद्भागवत महापुराण जैसे शोज में दिखाई दे चुकी हैं. करण इन दिनों डेली शोप बातें कुछ अनकही सी की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं निधि बेंगलुरु में शिफ्ट हो गई हैं और अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं.

निधि ने की खुलकर बात

निधि बेंगलुरु में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने कहा कि,'मुंबई हमेशा दिल के करीब रहेगा. मैं एक्टिंग को लेकर बहुत पैशेनेट हूं और ये हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहने वाला है. लेकिन फिलहाल में अपना ब्रेक एंजॉय करना चाह रही हूं, जो कि कर भी रही हूं. मैं अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के करियर पर भी फोकस कर रही हूं. जब भी मैं एक्टिंग करना चाहूंगी तो मुंबई वापस आऊंगी.'

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 17 की इस कंटेस्टेंट पर Sandiip Sikcand को आया गुस्सा, बोले- 'टीवी के लिए ये प्यार तब कहां चला जाता है...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़