Anju-Nasrullah: पाकिस्तान से भारत आई अंजू बनीं सिंगर, वीडियो देखकर यकीन नहीं करेंगे आप

  • Aasif Khan
  • Jan 15, 2024, 12:16 PM IST

Anju-Nasrullah Video: पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह से विवाह करके भारत लौटी अंजू लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर अंजू के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में अंजू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अंजू स्टूडियो में किसी गायिका के अवतार में नजर आई हैं. वीडियो में ऐसा लग रहा है अंजू किसी स्टू़डियो में अपना गाना रिकॉर्ड कराने पहुंची हैं. इस वीडियो को @nasullahanju नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. देखिए वीडियो

ट्रेंडिंग विडोज़