Jammu Shrinagar Landslide: जम्मू-श्रीनगर में लैंडस्लाइड, देखते-देखते बह गई दो सुरंगों को जोड़ने वाली सड़क
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1771100

Jammu Shrinagar Landslide: जम्मू-श्रीनगर में लैंडस्लाइड, देखते-देखते बह गई दो सुरंगों को जोड़ने वाली सड़क

Landslide in Jammu Shrinagar: जम्मू-श्रीनगर में लैंडस्लाइड हुआ है. जिसका वीडियो देख आप भी डर जाएंगे. देखें Landslide का वीडियो..

Jammu Shrinagar Landslide: जम्मू-श्रीनगर में लैंडस्लाइड, देखते-देखते बह गई दो सुरंगों को जोड़ने वाली सड़क

Jammu Shrinagar Landslide: जम्मू-श्रीनगर (Jammu Shrinagar Video) में शुक्रवार को रातभर से हुई भारी बारिश (Jammu Rainfall) के कारण कई जगहों में भूस्खलन हुआ है. जिसका वीडियो काफी डरवाने वाला है.  लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Shrinagar National Highway) पर रामबन में T3 और T5 को जोड़ने वाली सड़क बह गई. जिसके कारण इस राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. आप भी देखें ये वीडियो..

वहीं,  यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश के बावजूद सड़क को साफ करने और प्रभावित हिस्सों की मरम्मत का काम चल रहा है. साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि जब तक मौसम सही नहीं हो जाए. तब तक ट्रैवल करने से बचे. 

वहीं, भारी बरसात के कारण बाबा अमरनाथ बर्फ़ानी की यात्रा भी रुकी हुई है, जो लोग ऊपर हैं उन्हें वहीं पर लंगर की सेवा दी जा रही है और जो नीचे हैं उन्हें ऊपर नहीं जाने दिया जा रहा है. हालात यह है कि सभी व्यक्ति जहां पर हैं उन्हें वहीं रोकने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, यात्रा बाधित होने के बावजूद यात्रियों के उत्साह में किसी तरह की कमी नही है. 

Landslide in Himachal: हिमाचल के कई जिलों में झमाझम बारिश,कसौली-रोहतांग में लैंडस्लाइड, 91 सड़कें बंद

ऐसे में  जम्मू-श्रीनगर से लेकर हिमाचल और पंजाब तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश, आंधी, लैडस्लाइड की संभावना जताई है. 

 

 

Trending news