क्या आपको पता है कहां मिला था खाटू श्याम का शीश?

मंदिर

राजस्थान के सीकर में बाबा श्याम का मंदिर स्थित है.

नदी में बहा शीश

कहा जाता है कि महाभारत युद्ध के बाद भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक का सिर नदी में बहा दिया था.

शीश को किया गया दफन

इसके बाद बर्बरीक का शीश सीकर के खाटू गांव में धरती में दफन हो गया था.

थनों से बहने लगा दूध

एक बार उस जगह पर एक गाय गई, जहां उसके थनों से खुद ही दूध बहने लगा, जिसके देख सब हैरान रह गए.

राजा को याद आया सपना

फिर इस बात की सूचना खाटू गांव के राजा को दी गई, जिसके बाद वह आए. ये देख राजा को अपने सपने के बारे में याद आया.

शीश दफन

सपने में राजा को भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें आदेश दिया था एक जगह पर जमीन में शीश दफन है.

शीश स्थापित

उस शीश को वहां से निकालकर स्थापित कर मंदिर बनवाया जाए.

खुदाई

इसके बाद राजा से खाटू की उस जगह को खुदवाया, जहां से एक शीश निकला.

विधि-विधान

शीश को निकालने के बाद राजा ने विधि विधान से शीश को स्थापित कर मंदिर बनवाया.

खाटू श्याम बाबा की पूजा

आज के समय में इस मंदिर में हम खाटू श्याम बाबा की पूजा करते हैं, जहां लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story