झुंझुनूं के नवलगढ़ का ऐसा मंदिर,साल में 1 दिन खुलते हैं पट

उत्तरकाशी ही नहीं झुंझुनूं के नवलगढ़ में भी बद्रीनाथ धाम मंदिर है.

बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर इस मंदिर के पट साल में 1 बार खुलते हैं.

नवलगढ़ स्थित बद्रीनाथ धाम मंदिर का पट अक्षय तृतीया को एक ही दिन खुलते हैं.

आज यानी अक्षय तृतीया के दिन सुबह 4 बजे मंदिर के पट खोले गए.

मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया.

नवलगढ़ के इस मंदिर की स्थापना सैंकड़ों वर्ष पहले हुई थी.

अक्षय तृतीया के दिन इस परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है.

यहां कि मान्यता है कि बद्रीनाथ के दर्शन करने के बराबर ही यहां पुण्य मिलता है.

इस मंदिर में तुलसी पंचमेवा मिश्री व चने की दाल भोग लगाया जाता है.

साल के बाकी 364 दिन मंदिर के पट बंद रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story