गधे से सीखें ये 5 बातें, हमेशा पाएंगे सफलता

फ्रस्टेशन

वर्क प्लेस पर फ्रस्टेशन का सबसे बड़ी वजह काम के साथ इमोशन्स को जोड़ना.

इमोशन्स और वर्क

लेकिन कहते हैं कि गधा ऐसा नहीं करता है. गधा बस अपना काम अच्छे से करता है, जिसके बाद फल पाता है. इसलिए कहा जाता है कि इमोशन्स और वर्क को अलग रखना चाहिए.

प्राइवेट और प्रोफेशनल

प्राइवेट और प्रोफेशनल जिंदगी में सब्र रखना जरूर है.

धैर्य

ऐसे ही गधे पर जब सामान लादा जाता है और वह समान को अपने स्थान पर पहुंचाता है. तो उसकी चाल में धैर्य होता है.

सब्र

उसी तरह इंसान अगर सब्र रखना जाए, तो वह गलत फैसले लेने से बच सकता है.

मस्त

गधा हमेशा मस्ती में मस्त रहता है, जो इंसान का सबसे बड़ा सुख है.

दुख और नकारात्मक

इंसान पर दुख और नकारात्मक भावनाएं, ये तब ज्यादा हावी होती हैं, जब इंसान की खुशी दूसरों पर निर्भर होती है.

खुशहाली

ऐसे में सबसे ज्यादा इंसान के खुशी के लिए हमेशा अपने आप पर निर्भर रहना चाहिए. इससे जिदंगी में खुशहाली आती है.

पर्सनल स्पेस

आपने गधे को लोगों के ज्यादा करीब खड़े नहीं देखा होगा. ये ऐसा जानवर है, जो सबके बीच में रहते हुए भी दूरी बनाए रखता है. इसी तरह इंसान को पर्सनल स्पेस बनाए रखना चाहिए.

फालतू की बात

गधा सिर्फ काम की बातों पर ध्यान रखता है. इसी तरह सबको करना चाहिए. इसी तरह इंसान को फालतू की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story