यूपी में वो 12 बहनों का मंदिर, शक्तिपीठ का 1700 साल पुराना इतिहास

नवरात्रि

देशभर में नवरात्रि का त्योहार 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है, नवरात्रि पर मां के मंदिरों में काफी भीड़ नजर आती है.

चमत्कारिक मंदिर

आज हम आपको माता दुर्गा के एक ऐसे अनोखे मंदिर के बारें में बताने जा रहे है. जिसको चमत्कारिक मंदिर कहा जाता है.

बारा देवी मंदिर

कानपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिर मां बारा देवी में नवरात्रि के दौरान रोजाना लाखों लोग दर्शन करते हैं.

1700 वर्ष पुराना

इस मंदिर के इतिहास की बात करे तो ये मंदिर लगभग 1700 वर्ष पुराना बताया जाता है.

रोचक कहानी

इस मंदिर को लेकर कानपुर और आस पास के लोगों एक रोचक कहानी का चलन है.

कहानी

इस मंदिर को लेकर यह कहानी है कि यहां पर 12 बहने आकर रहने लगी थी और वह पत्थर की बन गई.

बारा देवी

तब से यहां पर भक्तों की भीड़ लगने लगी इस इलाके का नाम भी बारा देवी पड़ गया.

पुराना और प्रसिद्ध

मंदिर के आस-पास के लोग बताते है कि यह सबसे पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर नवरात्रि में खूब भीड़ रहती है.

खतरनाक तरीके से पूजा

यहां पर कई लोग खतरनाक तरीके से पूजा करते है. कई बार तो भक्त अपनी जीभ काटकर चढ़ा देते है.

रोक

हालांकि अब प्रसाशन के चलते इस तरीके के पूजा पाठ पर रोक लगा दी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story