Aloe Vera Ke Fayde: एलोवेरा जूस पीने के फायदे तो बहुत हैं पर आपको पता है इसका नुकसान?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 18, 2023

एलोवेरा के फायदे

खाली पेट एलोवेरा जूस पीने से पाचन तंत्र एकदम अच्छा रहता है. यह खाने को पचाने में मदद करता है.

खाली पेट एलोवेरा जूस पीने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. यह पेट की सफाई करता है.

एलोवेरा जूस त्वचा को मोइस्चराइज करता है. इससे त्वचा की नमी बनी रहती है और चमकती है.

यह छालों के निशानों को कम करने और त्वचा को स्वस्थ दिखाने में भी मदद कर सकता है.

एलोवेरा जूस पाचन सुधार को ता है और पेट की समस्याओं को कम कर सकता है.

यह जूस शरीर की अंदरीक्षा को साफ करने और विषैले तत्वों को बाहर निकालता है .

एलोवेरा का नुकसान

प्रेग्नेंट महिला या वैसी महिला जो अपने बच्चे को दूध पिलाती हैं उन्हें एलोवेरा जूस नही पीना चाहिए.

पेट खराब

ज्यादा एलोवेरा जूस पीने से पेट खराब भी हो सकता है.

एलोवेरा का जूस

सर्दी में एलोवेरा का जूस नहीं पीना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story