हड्डियों की बीमारी अर्थराइटिस का दर्द काफी असहनीय होता है. ऐसे में कपूर से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. इसके प्रयोग से दर्द को कम करने, सूजन और जलन घटाने में भी मदद मिलती है.
Aug 17, 2023
किसी स्थान पर जलने पर उस घाव को जल्द भरने में कपूर का प्रयोग किया जा सकता है. ये पाया गया है कि कपूर से बनी बाम या क्रीम को जले हुए स्थान पर लगाने से उस घाव के भरने में तेजी आती है.
कपूर को त्वचा पर लगाने से दर्द और सूजन में भी राहत मिलती है. एक स्टडी में पाया गया कि कपूर, लौंग और मेंथोल से तैयार किया गया स्प्रे लगाने से तेज दर्द में भी आराम मिला.
हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा सॉफ्ट और शाइनी रहे. बहुत से लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है, ऐसी सूरत में कपूर का इस्तेमाल काफी लाभकारी हो सकता है. कपूर में मौजूद तत्व स्किन इरिटेशन और खुजली में ही आराम नहीं पहुंचाते हैं.
कपूर की स्ट्रॉन्ग खुशबू और स्वाद होता है. हेल्थलाइन के अनुसार कपूर चेस्ट कंजेशन और इन्फ्लेमेटरी कंडीशन में भी असरदार हो सकता है. इसका उपयोग दर्द कम करने, इरिटेशन और खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए किया जाता है.