बिहार की ये 5 जगह हैं सबसे हॉन्टेड, जहां कदम रखते ही कांप जाएगी आपकी रूह

विश्वप्रसिद्ध है बिहार

बिहार पूरे विश्व में अपने ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध हैं.

बिहार की डरावनी जगह

वहीं, बिहार के कुछ ऐसे स्थान हैं, जिन्हें भूतिया माना जाता है.

तो आइये जानते हैं, बिहार के सबसे ज्यादा हॉन्टेड जगहों के बारें में:

सिवान का कब्रिस्तान

सिवान में एक कब्रिस्तान है, जिससे लोग हॉन्टेड कहते हैं. कहा जाता है कि यहां से रात में अजीबो गरीब अवाज आती हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि यहां रात में आत्माएं भटकती हैं.

मधुबनी का तालाब

मधुबनी में एक तालाब है. यहां शाम में लोग इस तालाब के आस-पास भी नहीं जाते हैं. कहा जाता हैं कि इस तालाब में एक नाव डूब गई थी.इसमें लगभग 50 लोग सवार थे. लोगों का कहना है कि यहां से रात में डरावनी आवाजें भी आती हैं.

पटना का भूत बंगला

पटना के भूत बंगले में एक नहीं कई घटनाएं हुई हैं. लोगों का कहना है कि यहां आत्माएं रहती हैं. कई तो आत्माओं देखने की भी बात को कहते हैं.

जालान संग्रहालय

जालान संग्रहालय को किले घर भी कहा जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है यहां आत्माएं भटकती हैं. जो यहां की संपत्ति की रक्षा करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story