भारतीय साड़ी

भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है. वेस्टर्न ड्रेस का कल्चर बढ़ने के बावजूद साड़ी आज भी राज कर रहा है.

Gangesh Thakur
Sep 16, 2023

परंपरा

भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी ट्रेडिशन ही नहीं भारतीयता की पहचान भी है.

मूंगा सिल्क साड़ी

असम की यह मूंगा मिल्क साड़ी भारत की महंगी साड़ियों में से एक है. यह साड़ी पुरानी होती जाती है और इसकी चमक बढ़ती रहती है. इसकी कीमत 2000 रुपये से 2 लाख रुपये तक हो सकती है.

पाटन पटोला साड़ी

गुजरात के पाटन में बनने वाली इस साड़ी को पटोला कपड़े से तैयार किया जाता है. इसलिए इसे ‘पाटन पटोला साड़ी’ कहा जाता है. इसकी क़ीमत 3000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है.

कडवा कटवर्क साड़ी

कडवा कटवर्क साड़ी काफ़ी फ़ेमस है. इसे केवल ऑर्डर पर ही बनाया जाता है. इसकी क़ीमत 5000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक हो सकती है.

कांजीवरम साड़ी

तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी रेशम के धागे से तैयार की जाती है. इसकी क़ीमत क़रीब 12,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक होती है.

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी भारत की शादियों में दुल्हन के लिए सबसे शुभ साड़ी मानी जाती है. सोने और चांदी की जरी का काम उसे खास बनाता है. बनारसी सिल्क साड़ी की क़ीमत 4000 रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक होती है.

कसावू साड़ी

केरल की कसावु साड़ी यहां की पारंपरिक साड़ी के रूप में प्रसिद्ध है. इसका दूसरा नाम ‘सेत्तु साड़ी’ है. इसकी क़ीमत 5000 रुपये से शुरू होकर 6 लाख रुपये तक जाती है.

ढाकाई मसलिन जामदनी साड़ी

ढाकाई मसलिन कॉटन जामदनी एक साड़ी को बनाने में 14 महीने से अधिक का समय लगता है. इस साड़ी की क़ीमत कम से कम 5000 से शुरू होकर 4 लाख रुपये से अधिक हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story