दैनिक पंचांग

आज, 26 अगस्त (शनिवार) को सावन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 26, 2023

सूर्योदय और सूर्यास्त

आज सूर्योदय सुबह 05:57 बजे और सूर्यास्त शाम 18:48 बजे होगा.

नक्षत्र और योग

इस तिथि पर ज्येष्ठा नक्षत्र और विष्कुम्भ योग का संयोग बना है.

समय

ज्येष्ठा नक्षत्र सुबह 08:37 बजे तक और विष्कुम्भ योग दोपहर 16:26 बजे तक रहेगा.

अभिजीत मुहूर्त

आज के दिन का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:58 बजे से 12:46 बजे तक है.

राहुकाल

वहीं राहुकाल सुबह 09:10 बजे से लेकर 10:46 बजे तक रहेगा.

करण

प्रथम करण तैतिल है जो दोपहर 13:11 बजे तक रहेगा और इसके बाद द्वितीय करण गर है जो 24:08 बजे तक रहेगा.

चंद्रमा

आज चंद्रमा धनु राशि में मौजूद रहेंगे.

चंद्रोदय और चंद्रास्त का समय

चंद्रोदय दोपहर 03:01 बजे और चंद्रास्त सुबह 01:11 बजे (27 अगस्त) होगा.

दिशाशूल

आज के दिन पूर्व में दिशाशूल लगा है, इसलिए इस दिशा में यात्रा करने से बचें.

VIEW ALL

Read Next Story