Chanakya Niti: लालची लोगों की ऐसे करें पहचान, जो सिर्फ पैसों के लिए हैं आपके साथ!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 10, 2024

Acharya Chanakya Niti Shastra

आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में न केवल राजनीति बल्कि इसके अलावा भी बहुत से बातों का जिक्र किया है.

Acharya Chanakya

अगर हम अपने जीवन में आचार्य चाणक्य के द्वारा बताए गए बातों को अपना ले, तो ये हमें लाइफ में आने वाले बहुतों समस्या और परिस्थिती से बाहर निकालने में मदद करता है.

Chanakya Niti

इसी में से एक है आचार्य चाणक्य द्वारा अपने नीति शास्त्र में बताए गए उन लोगों के बारे में जो सिर्फ और सिर्फ आपके जीवन में मतलब, स्वार्थ और पैसों के लिए आगे पीछे रहते हैं.

Selfish People

ये लोग न तो आपके शुभचिंतक होते हैं और न ही ये जरूरत पड़ने पर आपके काम आते हैं. इन्हें सिर्फ और सिर्फ अपना काम निकालना होता है.

Financial Crisis

आचार्य चाणक्य के मुताबिक जो लोग आपके आर्थिक हालत के अनुसार आपसे रिश्ता रखते हैं, ऐसे लोग कभी अपके सगे नहीं होते हैं.

Greedy People

जब आपके पास पैसा होता हैं तो ये लोग आपके साथ होते हैं, लेकिन जब आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे होते हैं तो ऐसे मतलबी और लालची लोग आपके साथ कभी खड़े नहीं होते हैं.

Difficult Time

इंसान अपने मुश्किल परिस्थितियों में ही अपने और पराये लोगों का पहचान करता हैं. इसी समय इंसान का आंख खुलता है कि कौन उसके साथ निस्वार्थ भाव से है और कौन अपने मतलब, स्वार्थ और लालच के कारण.

True Companion

आचार्य चाणक्य का कहना है कि मुश्किल समय में अगर आपका कोई सच्चा साथी हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ आपका पैसा और संपत्ति है. जो हर कठिन परिस्थिति में आपका सबसे बड़ा सहारा होता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story