Chanakya Niti: किसी के घर जाने से पहले याद रखें ये 5 बातें, हमेशा बना रहेगा सम्मान!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 13, 2024

Acharya Chanakya

भारत के विद्वान व्यक्तियों में से एक आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में ऐसे बहुत से बातों का जिक्र किया है, जिसे अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में अपना लें तो वो आने वाले कई परेशानी से बच सकते हैं.

Chanakya Niti

प्राचीन भारतीय राजनीतिक ग्रंथ के रचयिता और अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने कई नीतियों की रचना की थी.

Respect

इन्हीं बातों में से एक आचार्य चाणक्य ने व्यक्ति के मान-सम्मान को लेकर कुछ बातें बताई हैं. जिसमें उन्होंने कहां है कि आपको किसी के घर जाने से पहले किन बातों का ख्याल रखने की जरूरत होती है.

Without Work

आचार्य चाणक्य का कहना है कि आपको बिना काम के किसी के घर जाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपका सम्मान घटता है.

Without Invitation

आपको किसी के भी घर बिना बुलाए नहीं जाना चाहिए. भले ही वो कितना भी करीब ही क्यो न हो.

Other's House

जो लोग दुसरों के घर में रहते हैं, उन्हें परेशानी, तनाव, ताना और भेदभाव जैसे व्यवहार का सामना करना पड़ता है. आपको किसी और के घर पर रहने से बचना चाहिए.

Long Time

अगर आप किसी के बुलाने पर उनके घर जाते हैं तो आपको ज्यादा समय या दिनों तक उनके यहां नहीं रुकना चाहिए. इससे आपका सम्मान उनके नजर में बना रहता है.

Inform Before

जब भी आप किसी के यहां जाने का प्लान करें, तो उन्हें जाने से पहले ही इसके बारे में जानकारी दें और पूछ लें. इससे आपका मान उनके सामने बना रहता है.

Personal Matters

अगर आप किसी के घर जाते हैं तो उनके आपसी मामले से दूर रहें. उन्हें उनके निजी मामलों में सलाह-राय न दें, जब तक आपसे कुछ भी पूछा न जाएं.

VIEW ALL

Read Next Story