Shubman Gill

शुभमन गिल 25 साल से कम आयु में एक कैलेंडर ईयर में 5 या इससे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

PUSHPENDER KUMAR
Sep 24, 2023

Shubman Gill Record

इसके साथ ही शुभमन गिल ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Virat vs Sachin

इससे पहले 1996 में सचिन और 2012 में विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल हुए थे.

Graeme Smith

2005 में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, 2006 में श्रीलंका के उपुल थरंगा भी इस लिस्ट में शामिल हुए थे.

Upul Tharanga

उपुल थरंगा ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे.

Shubman Created History

2012 में विराट कोहली तो 2023 में शुभमन गिल ने यह कारनामा करके इतिहास रच दिया है.

Virat created history

भारत के विराट कोहली ने 2012, 2017, 2018 और 2019 यानी 4 बार एक कैलेंडर ईयर में 5 या अधिक शतक लगाए हैं.

Rohit Created History

रोहित शर्मा ने 2017, 2018 और 2019 में 5 या इससे अधिक शतक जमाए थे.

Sachin Created History

सचिन तेंदुलकर 1996 और 1998 में एक कैलेंडर ईयर में 5 या इससे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने थे.

Rahul Dravid Created History

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी 1999 में यह कारनामा अपने नाम किया था.

Sourav Ganguly Created History

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली भी 2000 में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.

Shikhar Dhawan Created History

2013 में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने भी एक कैलेंडर ईयर में 5 या इससे अधिक शतक जमाए थे.

VIEW ALL

Read Next Story