Nimboo Ke Chhilke ka kya Kare: क्या आप भी नींबू के रस का यूज कर छिलका फेंक देते हैं?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 26, 2023

सिरका यूज करना

पानी के बदले आपको सिरका यूज करना है. पीसे हुए मिश्रण को छलनी से छानकर एक कंटेनर में स्टोर कर लें.

मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें

इन सभी को मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें. ध्यान रखें कि मिक्सी में एक बूंद भी पानी का यूज न हो.

सोडा और जेल आपस में घुल जाएंगे

उसके बाद डिटर्जेंट लिक्विड जेल भी डालें. आधे घंटे में बेकिंग सोडा और जेल आपस में घुल जाएंगे.

बेकिंग पावडर डालें

नींबू के सभी छिलकों को एक प्लेट में रखें और थोड़ा-थोड़ा बेकिंग पावडर डालें.

12 से 15 नींबू के छिलके

​लिक्विड डिशवाश बनाने के लिए आपको 12 से 15 नींबू के छिलके लेने होंगे. फिर डिटर्जेंट लिक्विड और सिरके का भी यूज करना होगा.

बर्तन चुटकियों में साफ

इस होममेड डिशवाश से आपके बर्तन चुटकियों में साफ हो जाएंगे.

डिशवाश लिक्विड

नींबू के छिलके में मौजूद इसी गुण के कारण इससे डिशवाश लिक्विड बनाया जा सकता है.

क्लीनिंग एजेंट

नींबू में जबर्दस्त क्लीनिंग एजेंट होता है और यह न केवल रस बल्कि छिलके में भी पाया जाता है.

नींबू के छिलके के रियूज

आज हम आपको नींबू के छिलके के रियूज करने के बारे में बताएंगे.

नींबू के रस

आम तौर पर हम नींबू के रस का इस्तेमाल कर लेते हैं और छिलका फेंक देते हैं.

तांबे, पीतल या कोई भी बर्तन

आपका जेल तैयार हो गया है और आप इससे तांबे, पीतल या कोई भी बर्तन आराम से साफ कर पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story