Kitchen Tips: किचन के सिंक को हमेशा रखें साफ, नहीं तो मां अन्नपूर्णा हो जाएंगी नाराज!

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 10, 2024

Kitchen

किचन को घर का सबसे अहम स्थान माना गया गया है. कहा जाता है कि यहां मां अन्नपूर्णा का वास होता है.

Family Health

अगर आप अपने घर के किचन को साफ-सुथरा नहीं रखते हैं, तो ये आपके परिवार जनों के स्वास्थ्य के साथ आपके घर की समृद्धि के लिए भी अच्छा संकेत नहीं होता है.

Goddess Annapurna

कहां जाता है कि अगर आप अपने किचन को साफ नहीं रखते हैं, तो इससे मां अन्नपूर्णा आपसे नाराज हो जाती है.

Clean Sink

किचन को साफ रखना जितना मुश्किल है. उससे कई ज्यादा मुश्किल किचन सिंक को क्लीन रखना होता है. चलिए हम आपको सिंक को चमकाने का आसान होम रेमेडी के बारे में बताते हैं.

Kitchen Look

किचन के लुक में साफ सिंक का बहुत बड़ा रोल होता है, लेकिन किचन में सबसे ज्यादा गंदी होने वाली जगह भी सिंक ही होती है. क्योंकि इसी में सारे गंदे बर्तन को बार-बार साफ किया जाता है.

Home Remedy

किचन सिंक को नए जैसा चमकाने के लिए आपको नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपका सिंक एकदम साफ होकर चमकने लगेगा.

Lemon and Baking Soda

नींबू और बेकिंग सोडा से सिंक को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले सिंक को एकदम खाली करके पानी डाल देना है. ताकि कोई खाने का टुकड़ा इसमें न हो.

Baking Soda

इसके बाद आपको पूरे सिंक में बेकिंग सोडा को छिड़क देना है. बेकिंग सोडा छिड़कने के बाद आप इसे कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दे. इस दौरान आपको इसमें पानी भी नहीं डालना है.

Lemon

आधे घंटे के बाद आपको नींबू को दो भाग में काट लेना है और उसे पूरे सिंक पर रगड़ना है.

Shining Sink

कम से कम आपको 5 मिनट तक नींबू को सिंक पर रगड़ना है. नींबू और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आपके किचन का सिंक चमकने लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story