बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं.
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 22, 2023
अमिताभ बच्चन हाल ही में अपने ट्वीट्स को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं.
वे अक्सर अपने पिता की कविताओं और अपनी दिनचर्या से जुड़ी बतों को ट्विट के जरीए अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.
20 अप्रैल के दिन ट्विटर ने सभी वेरिफाइड अकाउंट के आगे से ब्लू टिक हटा दिया था. जिसके बाद कई हस्तियों ने तुरंत ही पैसे देकर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन ले लिया है.
ब्लू टिक वापस मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
उन्होंने मस्क का धन्यवाद अवधी अंदाज में करते हुए लिखा, ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे!
बस इतना ही नही उन्होंने मस्क को गाना भी डेडिकेट किया, लिखा-अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना :"तू चीज़ बड़ी है musk musk ... तू चीज़ बड़ी है, musk "
इसके पहले भी एक्टर ने अपने इसी अंदाज में ट्विट कर मस्क को पैसे भरने की जानकारी दी थी और ब्लू टिक वापस देने की मांग की थी
अमिताभ बच्चन के इस मजेदार अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन ट्वीट्स पर उनके फैंस ने भी जमकर चुटकिया भरते नजर आ रहे हैं.