आपकी होने वाली है शादी तो बियाह कटवा से हो जाइए सावधान! आनंद मोहन ने कर दिया बवाल

Shailendra
Dec 09, 2024

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कॉमेडिन आनंद मोहन हैं.

हालांकि, इन दिनों वह भोजपुरी फिल्मों में बहुत कम नजर आ रहे हैं.

इस बीच आनंद मोहन का एक कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

आनंद मोहन इस कॉमेडी वीडियो में आनंद मोहन कमाल की एक्टिंग कर रहे हैं.

दरअसल, इस कॉमेडी वीडियो की कहानी बियाह कटवा पर आधारित है.

आनंद मोहन के साथ इस वीडियो में सीपी भट्ट ने बेहतरीन कॉमेडी की है.

सीपी भट्ट इस वीडियो में ढेला का किरदार निभाया है. वह इसमें बियाह कटवा बने हैं.

ढेला आनंद मोहन के बेटे की शादी को हर बार काट देते हैं.

ये कॉमेडी वीडियो आनंद मोहन ओल्ड इज गोल्ड के यूट्यूब चैनल पर आपको देखने को मिल जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story