खेसारी लाल यादव पर फायर हो गई गोरखपुरिया भौजी, फैन्स ने कर दिया ट्रोल

Shailendra
Dec 18, 2024

वीडियो वायरल

यूट्यूबर गोरखपुरिया भौजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भड़की हुई

वायरल वीडियो में गोरखपुरिया भौजी भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स पर भड़की हुई दिख रही हैं.

फायर नजर आ रही

गोरखपुरिया भौजी खेसारी लाल यादव पर पूरी तरह से फायर नजर आ रही हैं.

खेसारी को टारगेट

वीडियो में गोरखपुरिया भौजी ने खेसारी लाल यादव को टारगेट किया.

गोरखपुरिया भौजी

खेसारी लाल जैसा आकांक्षा पुरी के साथ किया, वैसा चंदा भाभी के साथ कर सकते हैं क्या?: गोरखपुरिया भौजी

घर की इज्जत

गोरखपुरिया भौजी ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ये उनकी घर की इज्जत है.

वीडियो वायरल

बता दें कि खेसारी लाल यादव का आकांक्षा पुरी के साथ जिम वाला वीडियो वायरल हुआ था.

अश्लील तरीका

इस वीडियो में खेसारी लाल यादव आकांक्षा पुरी के साथ अश्लील तरीक से जिम कर रहे थे.

जिमवाला वीडियो

खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का जिम वाले वीडियो की खूब चर्चा हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story