आनंद मोहन चोर साबित! वीडियो में बवाल हो गया

Shailendra
Nov 28, 2024

आपने हेडलाइन में पढ़ा होगा कि आनंद मोहन चोर साबित हुए!

इसके बाद आपने लिंक पर क्लिक किया और जानना चाहा कैसे और कब?

मगर, जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा नहीं है. आनंद मोहन चोर साबित नहीं हुए हैं.

यहां भोजपुरी सिनेमा जगत के कॉमेडियन आनंद मोहन की बात हो रही है.

भोजपुरी स्टार आनंद मोहन ने एक कॉमेडी वीडियो बनाया है.

इस कॉमेडी वीडियो में वह फेकू बाबा का किरदार निभाते हैं.

भोजपुरी कॉमेडी वीडियो में फेकू बाबा चोर साबित हो जाते हैं.

इस कॉमेडी वीडियो को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

यह वीडियो वेव कॉमेडी अड्डा के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story