आनंद मोहन का जन्म बिहार के सहरसा जिले के पचगछिया गांव में हुआ था.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Apr 25, 2023

आनंद मोहन ने 1974 में जेपी आंदोलन से राजनीति में कदम रखा था.

इमरजेंसी के दौरान दो साल तक उन्हें जेल में रहना पड़ा.

1980 में आनंद मोहन समाजवादी क्रांति सेना की स्थापना की.

आनंद मोहन गोपालगंज के ज़िलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के दोषी है और अभी उम्रक़ैद की सज़ा काट रहा है.

आनंद मोहन ने 1993 में अपनी खुद की 'बिहार पीपुल्स पार्टी' बना ली.

1994 में आनंद मोहन ने शिवहर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़े और सांसद बने.

VIEW ALL

Read Next Story