Ank Jyotish: काफी साहसी होते हैं इस मूलांक के लोग, किस्मत से नहीं मेहनत से हासिल करते हैं मूकाम

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 06, 2023

Ank Jyotish

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 अथवा 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 होता है.

Mulank 9

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 9 के स्वामी स्वयं मंगल देव हैं जिसे युद्ध का देवता कहा जाता है.

Brave Person

मंगल के प्रभाव से इस मूलांक के लोगों के अंदर गजब का साहस देखने को मिलता है और ये बात-बात पर मर मिटने को तैयार हो जाते हैं.

Numerology

हालांकि इनका ये साहस कभी-कभी दुस्साहस में बदल जाता है, जिसकी वजह से ये परेशानी बढ़ जाती है.

Nature of Mulank 9

मूलांक 9 वाले बाहर से काफी कठोर और गुस्सेल होते हैं, लेकिन अंदर से कोमल मन वाले होते हैं.

Independent Person

ये लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं और किसी दूसरे पर आश्रित होकर जीना पसंद नहीं करते हैं

Mulank 9 Career

इस मूलांक के लोग बहुत ही परिश्रमी होते हैं और अपने परिश्रम के बलबूते सफलता प्राप्त करते हैं.

Love Life

मूलांक 9 वाले लोग जिससे प्यार करते हैं उसपर बिना सोचे समझे अपना सब कुछ लुटा देते हैं.

Weakness of Mulank 9

इनकी सबसे बड़ी कमजोरी उतावलापन और लापरवाही है, जिसके चलते कई बार उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story