Ramayana Facts: रावण का देवता भी नहीं कर सकते थे वध, तो राम ने कैसे मारा? जानें रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 06, 2023

भगवान श्रीराम

राम ने धरती पर मनुष्य के रूप में अवतार लिया था, इसलिए वह रावण का वध कर सके.

रावण को वरदान मिला था

रावण को वरदान मिला था कि उसे कोई भी देवता मार नहीं सकता.

रावण

रावण को कोई भी देवता वध नहीं कर सकता था.

बालकांड

बालकांड, अयोध्या कांड, अरण्यकांड, किष्किंधा कांड, सुंदरकांड, लंकाकांड, उत्तरकांड.

सात कांड

रामायण में गठित सात कांड हैं.

उर्मिला

पौराणिक कथाओं में मान्यता है कि लक्ष्मण के बदले 14 सालों तक उर्मिला सो रही थीं.

शुक नामक दूत

सुग्रीव के पास रावण ने शुक नामक दूत को बात करने के लिए भेजा था.

भगवान राम

भगवान राम को शिव की पूजा करते हुए रामचरितमानस में दिखाया गया था.

नोट: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story