Ank Jyotish: काफी महत्वाकांक्षी होते हैं इस मूलांक के लोग, कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं सफलता

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 06, 2023

Numerology

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह के 17 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 8 होता है.

Mulank 8

अंकज्योतिष के अनुसार, मूलांक 8 के जातकों का स्वामी ग्रह शनि है.

Shani Grah

शनि ग्रह के प्रभाव के कारण करियर में तरक्की की गति थोड़ी धीमी जरूर होती है लेकिन मिलती जरूर है.

Ambitious

ये काफी महत्वाकांक्षी होते हैं और यही कारण है कि इनकी नजर केवल और केवल सक्सेस पर ही होती है.

Mulank 8 personality

इस मूलांक के लोग मार्ग में आने वाली बाधाओं से कभी निराश नहीं होते हैं, बल्कि डटकर उसका सामना करते हैं.

Mulank 8 nature

ये लोग शांत, गंभीर और निश्छल प्रवृत्ति के होते हैं और कभी दूसरों के काम में अड़ंगा नहीं डालते.

Saving

मूलांक 8 वाले लोगों में बचत करने की अच्छी प्रवृत्ति होती है और बिल्कुल भी फिजूलखर्ची नहीं करते हैं.

Friendship

इन लोगों के मित्र बहुत कम होते हैं. हालांकि, मूलांक 3,4,5,7 और 8 की ओर इनका लगाव ज्यादा रहता है.

Love life

मूलांक 8 वालों के प्रेम सम्बन्ध स्थाई नहीं रहते, कई बार तो ये मन ही मन में प्रेम करते रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story