नितेश पांडे

'अनुपमा' फेम नितेश पांडे ने 51 साल की उम्र अपनी आखिरी सांस ली.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 24, 2023

नितेश पांडे की मौत

बीती रात करीब 1:30 बजे एक्टर ने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया.

अनुपमा फेम

नितेश की मौत की खबर ने इंडस्ट्री में सबको हैरान कर दिया है.

शानदार कलाकार

नितेश इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार थे, जो अपनी शानदार एक्टिंग से हर किरदार में जान फूंक देते थे.

थिएटर

इन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1990 में थिएटर से की थी.

तेजस शो

1995 में नितेश ने तेजस नामक एक शो से इंडस्ट्री में एंट्री की, जिसमें वह एक जासूस की भूमिका निभाते नजर आए थे.

हालांकि यह शो कुछ ही एपिसोड के बाद बंद हो गया था.

बेहतरीन शोज

इसके बाद वह कई बेहतरीन शोज का हिस्सा रहे, जिसने उनकी किस्मत ही बदल दी.

ओम शांति ओम

फिल्म 'ओम शांति ओम' में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में भी नजर आए थे.

नितेश की फिल्म

इसके अलावा वह शादी के साइड इफेक्ट्स, दबंग 2, और खोसला का घोसला जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों का हिस्सा थे.

नितेश की लाइफ

नितेश पांडे की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 1998 में अश्विनी कालेसकर से शादी की थी, लेकिन कुछ ही साल बाद दोनों अलग हो गए थे.

नितेश की वाइफ

इसके बाद इन्होंने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली थी.

नितेश की संपत्ति

रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश पांडे कुल संपत्ति करीब $5 मिलियन है.

VIEW ALL

Read Next Story