Aparajita Plant: अपराजिता के जड़ी-बूटी का ये उपाय कभी नहीं चूकता, इन रोगों में लाभकारी

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 23, 2023

अपराजिता के जड़ का पेस्ट तैयार करके उसमें काली मिर्च का पाउडर मिलाकर मुंह में रख लें. माना जाता है कि ऐसा करने से काफी आराम मिलता है.

दांत के दर्द

आयुर्वेद में बताया जाता है कि दांत के दर्द में अपराजिता काफी प्रभावी हो सकता है.

औषधीय

अपनी औषधीय गुणों की वजह से इसे अपराजिता कहा गया है.

रोगों पर प्रयोग

कहा जाता है कि जब अपराजिता का रोगों पर प्रयोग किया जाता है तो यह हमेशा सफल होती है.

अपराजिता सफेद

अपराजिता सफेद और नीले रंग के फूलों के भेद से दो प्रकार की होती है.

गाय के कान की तरह

इसके फूलों का आकार गाय के कान की तरह होता है. इसलिए इसको गोकर्णी भी कहते हैं.

वर्षा ऋतु

अपराजिता के पौधे पर फूल विशेषकर वर्षा ऋतु में आते हैं.

विष्णुक्रांता

अपराजिता आयुर्वेद में विष्णुक्रांता, गोकर्णी के नामों से भी जाना जाता है. अपराजिता का पौधा झाड़ीदार और कोमल होता है.

नोट: आप इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें, यह महज अध्ययनों पर आधारित जानकारी है.

VIEW ALL

Read Next Story