बिहार के ये 4 रोचक तथ्य क्या आप जानते हैं?
Shailendra
May 20, 2024
महाराजा रंजीत सिंह ने बनवाया
पटना साहिब गुरुद्वारा को महाराजा रंजीत सिंह ने बनवाया है. यह स्थापत्य कला का शानदार नमूना है.
गोबिन्द सिंह का जन्मस्थान
पटना साहिब गुरुद्वारा सिखों के दसवें गुरु श्री गोबिन्द सिंह का जन्मस्थान है.
गौतम बुद्ध
महाबोधि विहार या महाबोधि मन्दिर उसी स्थान पर है, जहां गौतम बुद्ध ने ईसा पूर्व 6वीं शताब्दी में ज्ञान प्राप्त किया था.
विश्व धरोहर
यूनेस्को ने महाबोधि मन्दिर को विश्व धरोहर घोषित किया है.
महाबोधि मन्दिर
बोध गया में महाबोधि विहार या महाबोधि मन्दिर स्थित प्रसिद्ध बौद्ध विहार है.
ब्रिटिश यात्री
साल 1812 ई से लेकर 1904 ई के बीच ब्रिटिश यात्री आरएन मार्टिन, फ्रांसिस बुकानन और ब्लाक ने इस मंदिर का दौरा किया था.
मंदिर की ऊंचाई
मुंडेश्वरी मंदिर की ऊंचाई करीब 600 फीट है.
मुंडेश्वरी मंदिर
कैमूर के रामगढ़ गांव के पंवरा पहाड़ी पर मुंडेश्वरी मंदिर स्थित है.
लोकप्रिय पर्यटन स्थल
शेरशाह सूरी का मकबरा सासाराम के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से है.
पठान की याद में बनाया गया
शेरशाह सूरी के मकबरा को बिहार के पठान की याद में बनाया गया था.
सासाराम में शेरशाह सूरी का मकबरा
राज्य के सासाराम में शेरशाह सूरी का मकबरा स्थित है. 16 अगस्त 1545 में इसका निर्माण कराया गया था.
पटना साहिब गुरुद्वारा
पटना साहिब गुरुद्वारा को महाराजा रंजीत सिंह ने बनवाया गया है. यह स्थापत्य कला का शानदार नमूना है.
VIEW ALL
Mundeshwari Temple: मुंडेश्वरी मंदिर के पीछे की क्या है कहानी? यहां शिवलिंग का बदलता है रंग
Read Next Story