Mundeshwari Temple: मुंडेश्वरी मंदिर के पीछे की क्या है कहानी? यहां शिवलिंग का बदलता है रंग

Shailendra
Jun 24, 2024

सोन नदी

बिहार में सोन नदी के पास कैमूर पठार की मुंडेश्वरी पहाड़ियों पर स्थित रामगढ़ गांव में है.

पुराना हिंदू मंदिर

मुंडेश्वरी देवी मंदिर उत्तरी भारत का सबसे पुराना हिंदू मंदिर बन गया है.

असुर का वध

कहते हैं कि चंड-मुंड नाम के असुर का वध करने के लिए देवी यहां आई थीं.

मुंड युद्ध

चंड के विनाश के बाद मुंड युद्ध करते हुए इसी पहाड़ी में छिप गया था.

मुंड का वध

यहीं पर माता ने मुंड का वध किया था. इसलिए यह माता मुंडेश्वरी देवी के नाम से प्रसिद्ध हैं.

मां मुण्डेश्वरी मंदिर

मां मुण्डेश्वरी मंदिर में भगवान शिव का एक पंचमुखी शिवलिंग है.

रंग सुबह

इसके बारे में कहा जाता है कि इसका रंग सुबह, दोपहर और शाम को अलग-अलग दिखाई देता है.

पंचमुखी शिवलिंग

देखते ही देखते कब पंचमुखी शिवलिंग का रंग बदल जाता है, पता भी नहीं चलता है.

VIEW ALL

Read Next Story