बागेश्वर धाम सरकार इन दिनों पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 16, 2023

भारी संख्या लोग बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं.

इस दौरान बाबा ने कई लोगों की समस्याएं सुनी और उनका हल भी बताया.

बीते दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके दिव्य दरबार में काम कर रहे लोगों में से भी कई लोगों के लिए पर्चा लिखा.

बाबा ने टेंट का काम कर रहे सफेद टी शर्ट वाले एक लड़के को बुलाया.

लड़के से बाबा ने पूछा कि कहां से आए हो तो उसने कहा कि मधेपुरा से आया हूं.

इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री पर्चे में कुछ लिखते, लड़के ने कह दिया की मै इंटर में फेल हो गया हूं. माइंड एक जगह नहीं रहता है.

इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब क्या चाहते हो हम पास करा दें?

साथ ही बाबा ने कहा कि व्यापार में सफलता मिलेगी. गलत संगत में पड़ गए थे.

आगे बाबा ने लड़के से कहा कि मकान बनेगा और तुम्हारा मन भी शांत होगा.

VIEW ALL

Read Next Story