इन 8 बीमारियों में ना खाएं केला, शरीर हो जाएगा खोखला

Sep 28, 2023

माइग्रेन

अगर आपको माइग्रेन की समस्या है. तो केला खाने से परहेज करें. क्योंकि केला माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है.

डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों को केला नहीं खाना चाहिए. केला खाने से शुगर लेवल बढ़ता है.

दांतों में परेशानी

अगर आपके दांतों में परेशानी रहती है. तो खेला नहीं खाएं. क्योंकि ज्यादा केला खाने से आपके दांतों में सड़न पैदा हो सकती है.

कब्ज

कब्ज की समस्या वालों को केला नहीं खाना चाहिए. क्योंकि अगर केला ठीक से नहीं पका होगा तो उससे कब्ज की परेशानी हो सकती है.

एसिडिटी

एसिडिटी से परेशान व्यक्ति को केले का सेवन नहीं करना चाहिए. ज्यादातर लोग खाली पेट केला खा लेटे है. इससे गैस की समस्या हो सकती है.

पेट दर्द

अगर आपके पेट में दर्द बना रहता है. तो ऐसे में केला खाने आपके लिए सही नहीं होगा.

मोटापा

केले में फाइबर और नेचुरल शुगर होता है. इसलिए केले को दूध के साथ खाने से वेट बढ़ सकता है.

खांसी

अगर आप खांसी की समस्या से परेशान हैं. तो केला ना खाएं. खांसी में केला खाने से परेशानी बढ़ सकती है.

ना खाएं

अगर आप खबर में बताए गए किसी भी परेशानी के शिकार हैं. तो केला बिल्कुल ना खाएं.

VIEW ALL

Read Next Story