सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होती हैं चूड़ियां, जानें इससे जुड़े जरूरी नियम

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 13, 2023

Rules Of Wearing Bangles

ज्योतिष शास्त्र में चूड़ियों को पहनने के कुछ नियम बताए गए हैं, जिसे सभी महिलाओं को जरूर फॉलो करना चाहिए.

Shubh Din

चूड़ियों को पहनने के लिए रविवार और शुक्रवार सबसे अच्छे दिन माना जाता है.

Ashubh Din

वहीं मंगलवार और शनिवार के दिन नयी चूड़ियां न खरीदने और न पहनने की सलाह दी जाती है.

Dharmik Manyata

मान्यता है कि मंगलवार और शनिवार को सुहागिन स्त्रियां यदि नयी चूड़ियां पहनती हैं तो अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते है.

Upay

यदि किसी वजह से इन दिनों में नयी चूड़ियां पहननी पड़ें तो सबसे पहले उन चूड़ियों को तुलसी माता को समर्पित करें, फिर अपने हाथों में पहनें.

Shubh Samay

कोशिश करें कि चूड़ियां हमेशा सुबह या शाम के समय ही पहने.

Kitni Chudiya Pahanna Shubh

विवाहित महिलाओं को आमतौर पर 21 चूड़ियां पहननी चाहिए, जिसमें से हर हाथ में 2 सोने या चांदी की चूड़ियां होनी चाहिए.

Kanch Ki Chudiya

नई नवेली दुल्हन को कम से कम एक साल तक कांच की चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए.

Ashubh Rang

सुहागिन महिलाओं काले या गहरे नीले रंग की चूड़ियां पहनने से बचना चाहिए, जहां तक हो सकते लाल रंग की चूड़ी ही पहनें.

VIEW ALL

Read Next Story