पितृ पक्ष में इन 4 चीजों का करें दान, खुश हो जाएंगे आपके पूर्वज, मिलेगी पितृ दोष से मुक्ति
Sep 13, 2023
हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. पितृ पक्ष पितृ दोष से मुक्ति पाने का सबसे अच्छा अवसर होता है.
पितृ पक्ष के इन दिनों में पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. मान्यता है कि इन 15 दिनों तक पितृ पृथ्वी पर आते हैं, और अपने परीजनों को आशीर्वाद देते हैं.
मान्यता के अनुसार पितरों के आशीर्वाद से ही परिवार सुखी और सम्पन्न रहता है लेकिन यदि पितृ नाराज़ हो जाते हैं तो कई पीढ़ियों को पितृलदोष झेलना पड़ सकता है.
पितृ पक्ष के इन दिनों में कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिनका दान करने से पितृ दोष से मुक्ति पाई जा सकती है.
पितृ पक्ष में किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को भोजन अवश्य कराना चाहिए. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं, और पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है.
पितृ पक्ष में वस्त्रों का दान करना भी शुभ होता है. पितृ पक्ष के दौरान ज़रूरतमंद लोगों को धोती कुर्ता या गमछे का दान करना चाहिए.
पितृ पक्ष के दौरान गौ दान करना भी महत्वपूर्ण माना गया है. मान्यता है कि गौ दान करने से समस्त कुल के पापों का नाश हो जाता है.
पितृ पक्ष में पूजा के दौरान काले तिल का विशेष प्रयोग किया जाता है. यदि किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को पितृ पक्ष की अवधि में काले तिल का दान किया जाए तो पितृ प्रसन्न होते हैं.