पूजा के कपूर से बदल सकती है आपकी जिंदगी, मिलेगा ब्लडप्रेशर सहित इन 5 बीमारियों से छुटकारा
Sep 06, 2023
हिन्दू धर्म में कपूर के बिना पूजा को अधूरा माना जाता है. हवन-पूजन और कई तरह के धार्मिक अनिष्ठानों में कपूर का इस्तेमाल किया जाता है.
आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी कपूर काफी फायदेमंद होता है. आम तौर पर जिस कपूर से पूजा की जाती है.
डिकॉन्गेस्टिव गुण से भरपूर कपूर गले से लेकर फेफड़ों की सूजन को कम करते हैं. कपूर नसों पर काम करता है और काफ सप्रेसेंट के रूप में काम करके खांसी को कम करने में मदद करता है
कपूर का इस्तेमाल तेज दर्द से निवारण करने में किया जा सकता है. इसे स्किन पर लगाने से तुरंत फायदा भी मिलता है और गर्माहट भी मिलती है.
ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या में कपूर को ग्लूकोसामाइन सल्फेट और चोंड्रोइटिन सल्फेट के साथ इस्तेमाल किया जाए तो ऑस्टियोआर्थराइटिस के दर्द को कम किया जा सकता है.
जिन भी व्यक्तियों को लो ब्लडप्रेशर की समस्या होती है, उन्हें कपूर का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए. क्योंकि इससे लो ब्लडप्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है.
कपूर को तेल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
कपूर की क्रीम भी इस्तेमाल में लायी जाती है.
व्यंजनों में खाने वाले कपूर के अर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है.