Farming Tips: एक ही पौधे में उगाएं 3 सब्जी वाली तकनीक कर देगी किसानों को मालामाल!

Nishant Bharti
Sep 06, 2023

Farming Tips

भारतीय बाजारों में बढ़ते जा रहे सब्जियों की मांग किसानों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है.

Tomato Farming

इसे एक ही पौधे में अगर कई किस्म की सब्जी मिल जाए तो ये किसी वरदान से कम नहीं.

Vegetable Farming

खेती के ग्राफ्टिंग विधि से अब ऐसा मुमकिन हो पाया है.

Farming Tips

किसान अब एक ही पौधे में बैंगन, टमाटर और शिमला मिर्च उगा सकते हैं.

Bringel Farming

भारतीय सब्जी अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने इसको लेकर पिछले साल आविष्कार किया था.

Farming Tips

ग्राफ्टिंग विधि में पौधों को नर्सरी में तैयार किया जाता है. इसे कलम कलम बांधना तकनीक भी कहते हैं.

Vegetable Farming

इसमें दो या तीन सब्जियों के पौधों को तिरछा काटकर जोड़कर टेप लगा दिया जाता है.

Grafting Techniques

ग्राफ्टिंग के बाद पौधों को आपस में मिलने के 24 घंटे अंधेरा में रख दिया जाता है.

Grafting Tips

ग्राफ्टिंग के 15 दिन बाद पौधों को खेत में रोप दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story