Masik Kalashtami 2023: कल है भाद्रपद माह की कालाष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 05, 2023

Kalashtami

हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है.

Ashtami Tithi

भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 6 सितंबर दोपहर 03:37 बजे और समापन 7 सितंबर को संध्याकाल में 04:14 बजे होगा.

Kalashtami 2023

ऐसे में भाद्रपद माह की कालाष्टमी 6 सितंबर, बुधवार को मनाई जाएगी.

Mahadev ki Puja

कालाष्टमी के दिन निशा काल में महादेव के रौद्र रूप काल भैरव देव की विशेष पूजा की जाती है.

Kalashtami Puja Vidhi

इस दिन ब्रह्म बेला में उठें और दैनिक कार्यों से निवृत होने के बाद गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें.

Bhairav Dev Ki Puja

इसके बाद सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें और भैरव देव की पूजा विधि-विधान से करें.

Shiv Stotr Ka Path

पूजा के दौरान शिव चालीसा, शिव स्तोत्र का पाठ और मंत्रों का जाप करना न भूलें.

Shiv Puja

मान्यता है कि कालाष्टमी पर शिव जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

kaal bhairav dev ki upasana

इसके अलावा तंत्र मंत्र सीखने वाले साधक भी सिद्धि प्राप्ति हेतु कालाष्टमी के दिन निशा काल में काल भैरव देव की उपासना करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story